Saturday, April 25, 2020

फुटनोट 380 (भीड़ हिंसा)

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, हिंदुत्व वादी (शिव सैनिक) गृहमंत्री द्वारा जारी सूची में एक भी गैर हिंदू नहीं है। गांव की मुखिया भाजपा की है जिसका मतलब गांव में भाजपा समर्थकों का बाहुल्य है। महाराराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी दोषी को बख्सशा नहीं जाएगा। लेकिन समाज में नफरत का जहर फैलाने वाले मानवता के दुश्मन हिंदू-मुसलिम नरेटिव खोजने में लगे हैं। जितना दोष साधुओं के हत्यारों का है उतना ही अफवाह फैलाने वालों तथा भीड़ हिंसा पर सेलेक्टिव प्रतिक्रिया देने वालों का भी है।

No comments:

Post a Comment