समाजवाद शुरू कहां हुआ जो समाप्त हो जाएगा? समाजवाद भविष्य की व्यवस्था है। कुछ देशों में क्रांतियां पूंजीवाद में समाजवादी उथल-पुथल थीं। पूंजीवाद भूमंडलीय है. उसका विकल्प समाजवाद बी भूमंडलीय ही होगा। पूंजीवाद 450 साल से अभी तक अजेय व्यवस्था नहीं बन पाई कभी सामंतवाद से समझौता किया कभी धर्म का सहारा लिया कभी नस्लवाद का। समाजवादी आंदेलनों का इतिहास 100 साल पुराना ही है, उतार-चढ़ाव होता है। सामंतवाद से पूंजीवाद का संक्रमण एक वर्ग समाज से दूसरे वर्ग समाज का संक्रमण था, पूंजीवाद से समाजवाद का संक्रमण एक वर्ग समाज से वर्गविहीन समाज का संक्रमण होगा, जटिलताएं होंगी। मार्क्सवाद विचारधरा नहीं विज्ञानहै।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment