Friday, April 10, 2020

मार्क्सवाद 207 (ग्राम्सी)

एंतोनियो ग्राम्सी का लेखन 2 चरणों में है, पहला चरण 1926 के पहले का Political writings of Gramsci संकलन में संकलित है। 1926 में ग्राम्सी इटली के कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव थे तथा मुसोलिनी के सत्ता हथियाने के समय मॉस्को में कॉमिंटर्न के अधिवेशन में भाग लेने गए थे। साथियों ने उन्हें लौटने से मना किया लेकिन उन्होंने लिखा कि कप्तान को डूबती जहाज पर ही होना चाहिए। लौटते ही पकड़ लिए गए, फासिस्ट जज ने फैसला दिया कि इस दिमाग को 20 साल के लिए काम करने से रोक देना चाहिए, दिमागग तो नहीं रोत सके लगे यातना और चिकित्सा के अभाव में जीवन छोटा कर सके। कई बीमारियां भी थीं। जब मृतप्राय हो गए तो 1936 में छोड़ दिए गए, कुछ ही दिनों में दिवंगत हो गए। भूमिका लंबी हो गयी। Short stature's tallest intellectual of 20th century. जेल से सेंसर से बचने के लिे टॉएलेट पेपर पर लिखकर बाहर भेजते थे। जेल का लेखन Selections from Prison Notes में संकलित हैं। ज्यादातर सैद्धांतिक लेख जेल में ही लिखे। ग्राम्सी का काफी लेखन ऑनलाइन उपलब्ध है।


No comments:

Post a Comment