दुर्भाग्य से विज्ञान की शिक्षा की विडंबना है कि हर तरह के अंधभक्तों में विज्ञान के छात्र ज्यादा होते हैं। जेएनयू में विज्ञान स्कूलों से ही एबीवीपी के कुछ कौंसिलर चुने जाते हैं। दिवि में संघियों के शिक्षक संगठन एनडीटीएफ में साइंस के ही ज्यादातर शिक्षक हैं। बहुत अवैज्ञानिक या कुतर्कपूर्ण बातें करते जो लोग दिखते हैं, पूछ लेता हूं विज्ञान के हो? ज्यादातर उत्तर सकारात्मक मिलता है। मैं भी विज्ञान का छात्र था। विज्ञान वाले वैज्ञानिक सोच भी विकसित कर लेते हैं तो अद्भुत होते हैं। दुर्भाग्य से हम विज्ञान विज्ञान की तरह नहीं स्किल की तरह पढ़ाते हैं और पीएचडी करके भी लोग वैज्ञानिक भावना आत्मसात नहीं कर पाते। जमाते इस्लामी और आरएसएस के ज्यादातर नेता विज्ञान के छात्र रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment