Tuesday, March 17, 2020

शाहीन बाग

जगह के नाम से विचार बन गया है शाहीन बाग
दुनिया के कोने कोने में फैल रहा है शाहीन बाग
स्त्री प्रज्ञा और दावेदारी का अभियान है शाहीन बाग
एक नए नवजागरण का पैगाम है शाहीन बाग
करने वाला अंधभक्तों की नीद हराम है शाहीन बाग
बाग के मायने बगावत करने का नाम है शाहीन बाग
संविधान का जिंदाबाद करता है शाहीन बाग
तिरंगे को ऊंचा फहराता है शाहीन बाग
देश की अखंडता का निजाम है शाहीन बाग
अलहिंद के जनगणमन का निसान हैशाहीन बाग
शाहीन बाग जिंदाबाद जिंदाबाद


इंकलाब जिंदाबाद जिंदाबाद

3 comments:

  1. होते हैं जो कमजोर, आत्मबल विहीन
    भरोसा करते हैं किसी दैवीय शक्ति पर
    जानते नहीं इतिहास का नियम
    कि होता नहीं कुछ भी स्थाई
    साश्वत परिवर्तन को छोड़ कर

    ReplyDelete
  2. आखिर कब तक भेड़-बकरियों की तरह हाँकेँ और पाले जाने का चलन चलता रहेगा हमारे देश में ?

    ReplyDelete
  3. जब तक हम चिंतनशील इंसान नहीं बन पाएंगे

    ReplyDelete