राहुल गांधी ने 31 जनवरी को ट्वीट किया, मैं उसे कोई दूरदर्शी नेता नहीं मानता लेकिन पढ़ा-लिखा है और संवेदना दिखाया लेकिन उसका मजाक उड़ाया गया कि वह अफवाह से पैनिक को हवा दे रहा है। चीन ने सभी देशों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस प्रकोप सेननिपटने की तैयारी के साथ शुरू से ही चेताना शुरू किया, क्यूबा, वियतनाम, वेनेजुेला आदि देशों ने चेतावनी को गंभीरता से लिया और प्रकोप की भारी मार से बचे रहे। चीन और क्यूबा बाकी देशों में भी बचाव दल भेज रहे हैं। ट्रंप और उसका ब्रजीली चमचा कॉरपोरेटी दंभ में चीन को गालियां देने में लगे रहे, ट्रंप भारत में अपने अगले चुनाव की तैयारी करने में तथा भारत सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की निरंतरता बनाए रखने तथा मध्य प्रदेश की सरकार गिराने के लिए विधायक खरीदने और उन्हें बड़े-बड़े होटलों में बंधक (मेहमान) बनाने में व्यस्त रही। सरकारी विमान सेवा से संभावित संक्रमण के अमीरों को विदेशों से लाने में मशगूल रही, लेकिन लॉक डाउन के साथ यातायात बंद करने के पहले उसे मजदूरों के घर वापसी के प्रबंध की चिंता नहीं रही। यह संकट कृत्रिम तथा सरकार निर्मित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment