Sunday, March 15, 2020

लल्ला पुराण 270 (वामपंथ)

वामपंथ की स्पेलिंग से नावाकिफ अंधभक्तों को कई बार वामपंथ के बारे में बताने की कोशिस की लेकिन बेचारे जो भजन एक बार रट लिया वही अलापते रहते हैं, पूछने पर आंय-बांय करते हैं। रिपब्लिकन पार्टी का गठन दक्षिण अमेरिका में उपनिवेशविरोधी आंदोलन के दौरान हुआ था तथा दास-प्रथा का विरोध इसका एक एजेंडा था। मुसोलिनी पहले समाजवादी पार्टी में था लेकिन उसके अंदर अधिनायकवादी प्रवृत्तियों ने उसे फासिस्ट गुंडों का गिरोह स्थापित करने को प्रेरित किया, आरएसएस ने गणवेश के कुछ हिस्से तथा सैन्यवाद समेत तमाम प्रवृत्तियां फासीवादी गिरोह से अनुकरण किया है। मनुष्य के विचार परिवेश और समाजीकरण के प्रभाव में बदलते रहते हैं। मैं बचपन में शाखामृग था।

No comments:

Post a Comment