Monday, December 25, 2017

लल्लापुराण 167 (धर्म परिवर्तन)

अजीब ढक्कन हैं, इसमें ऐसा कहां कहा है? धर्म परिवर्तन ब्राह्मणवादी अत्याचारों और पवित्र-अपवित्र कुविचारों से हुआ। अब और काम करना है, दिमाग लगाइए पता चल जाएगा। बलपूर्वक धर्म परिवर्तन होता तो दिल्ली-आगरा के आस-पास मुस्लिम बहुसंख्यक होते। धर्म परिवर्तन उसलिए हुआ कि छोटी जातियां जो आर्थिक रूप से ब्रह्मणवादी सामंतों पर निर्भर नहीं थे लेकिन ब्राह्मणवादी नीच-ऊंच से प्रताड़ित थे। इस ग्रुप में मेरा बहुत उत्पादक समय व्यर्थ जा रहा है। इसलिए अब इस ग्रुप में पोस्ट नहीं डालूंगा, मैंने सोचा कुछ इलाबाबादियों को भी बाभन से इंसान बनने में मदद करूं, लेकिन मेरा प्रयास रेगिस्तान में मोती की तलाश साबित हो रहा है।

No comments:

Post a Comment