Saturday, December 30, 2017

शिक्षा और ज्ञान 141 (बाबर-राणा सांगा)

Samar Mukherjee बजरंगी पढ़ता नहीं, पढ़ते तो आप भी यह सर्वविदित बात जानते कि राणा सांगा ने बाबर टुच्चे स्वार्थों के लिए दिल्ली सल्तनत पर हमला करने के लिए आमंत्रित किया था। उसे रोकने की कोशिस इब्रािमह लोदी ने किया था, सांगा ने नहीं। जब राणा सांगा पर बाबर ने वायदा खिलाफी के बहाने हमला किया तो बाकी रजवाड़े क्या कर रहे थे? जेनयू एक विचार है जिसे समझने के लिए बाभन से इंसान बनना पड़ता है, यह पोगापंथी, दक्षिणाखोर बाभनों की समझ से परे है। जेयनयू की धरती पर तर्क-विवेक की बयार फैली है, आप वहां हो आइए तो आप भी कठमुल्ले से थोड़ा विवेकशील हो जाएंगे। यह शूरवीरों का ऐसा देश है कि नादिरशाह जैसा दो कौड़ी का चरवाहा दो हजार घुड़सवारों के साथ पेशावर से बंगाल तक रौंदता हुआ लूट कर वापस चला जाता है, हमारे शूरवीर अपनी बिलों में छुप कर बैठे रहे।

No comments:

Post a Comment