चुंगी ने अपने को मुझसे मुक्त कर लिया
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है मुक्ति
पिंजड़े से बाहर की दुनिया से नावाकिफ पक्षी
पिजड़े में ही मुक्ति ढूंढ़ता है
नवान्वेषण को आतुर
पिजड़ा तोड़कर उड़ने में
डरता है आत्मबल विहीन
लीक छोड़कर चलने में
नए का विचार सुनने में
सत्ता का भय होता है
विचारों का आतंक
जो संक्रामक रोग बन फैलता
डर कर अपने पूर्वाग्रह-दुराग्रहों से
विचार पर हमला करता है
मगर विचार तो विचार है
न डरता है, न मरता है
फैल कर इतिहास रचता है
न सुकरात मरता है न भगत सिंह मरता है
भविष्य की बगावत की मिशाल रचता है
(ईमि: 12.03.2018)
No comments:
Post a Comment