जेयनयू एक विचार है
विचार न झुकता है न रुकता है
न डरता है न मरता है
विचारक की शहादत से इतिहास रचता है
हत्यारों की जहालत पर अट्टहास करता है
जो जानते नहीं दर्शन का खून सर्वनाश लाता हैं
हंसते हुए जहर का प्याला पी सुकरात बनता है
ठहाके लगाता है साम्राज्यवादी कमनिगाही पर
जल्लादों की आंखों में घूर कर इंकिलाबी गीत गाता है
साम्राज्यवाद-मुर्दाबाद
इंकिलाब-जिंदाबाद
नारे लगाता है
हंसते हुए चूमकर फांसी का फंदा
शहीदे आजम भगत सिंह बन जाता है
संगीनों के सामने
फासीवादी आत्मघात पर मुस्कराता है
फासीवाद मुर्दाबाद
इंकिलाब जिंदाबाद
नारे लगाता है
हंसते हुए खाकर गोली
स्पेन का अमर कवि गार्सिया लोर्का बन जाता है
क्रांति एक विचार है
विचार न डरता है न मरता है
फैलता है और इतिहास रचता है।
(ईमि:24.03.2014)
No comments:
Post a Comment