गीता एक युद्धोंमादी ग्रंथ है
एक धूर्त चमत्कारी जादूगरी से
बन जाता स्वघोषित भगवान
हथिया लेता है कर्त्ता का सोचने का अधिकार
और आदेश देता है करने को अपनों पर अचूक सरसंधान
करवाता कुनबों में ऐसा रक्तपात
हो गई धरती जिससे बंजर और उदास
करता है रक्तपात का ऐसा महिमामंडन
मानवता के उसूलों भीषण खंडन-मंडन
खुला जब उसकी खुदाई का फरेब
एक जंगली बहेलिए ने दिया उसे छेद
भक्तों नहीं हुआ तब भी कोई खेद
क्योंकि कहा था उसने बढ़ाने को रक्तपात
मरने पर मिलेगा स्वर्ग जीतने पर राज-पाट
अब भक्त मानते उसे द्वापर का भगवान
बना रहे जिससे उनका धर्मोंमादी युद्धोंमाद
अपन तो जानते हैं न होता कोई खुदा
कहां से आएगा अवतार या मशीहा
इसीलिए लगाते हैं खुदागीरी का मुर्दाबाद
नारा-ए-इंक़िलाब ज़िंदाबाद
(ईमिः 12.01.2017)
(हा हा इस पोस्ट पर 2 तुकबंदियां हो गईं)
No comments:
Post a Comment