नहीं है गरीब की हंसी
निशानी उसके चेहरे पर दौलत की
बयान-ए-यक़ीन है ये
नामाकूल में जीने की कुव्वत की
यह हंसी खोजती है
नामाकूल के माकूल में तब्दीली की राह
इस हंसी के हवाले से
अमीर करता जन जन को गुमराह
कहता फिरता है
नहीं गरीब को धनदौलत की चाह
गरीब की इस हंसी में
छिपी है एक और संगीन बात
समझने लगा है
वह अब अमीरों की फरेबी खुराफात
यह हंसी भविष्यवाणी है
छेड़ेगा वह फैसलाकुन जंग गरीबी के खिलाफ
श्रम की शर्त पर
कर देगा परजीवी अमीरों को मॉफ
(ईमिः26.06.2014)
निशानी उसके चेहरे पर दौलत की
बयान-ए-यक़ीन है ये
नामाकूल में जीने की कुव्वत की
यह हंसी खोजती है
नामाकूल के माकूल में तब्दीली की राह
इस हंसी के हवाले से
अमीर करता जन जन को गुमराह
कहता फिरता है
नहीं गरीब को धनदौलत की चाह
गरीब की इस हंसी में
छिपी है एक और संगीन बात
समझने लगा है
वह अब अमीरों की फरेबी खुराफात
यह हंसी भविष्यवाणी है
छेड़ेगा वह फैसलाकुन जंग गरीबी के खिलाफ
श्रम की शर्त पर
कर देगा परजीवी अमीरों को मॉफ
(ईमिः26.06.2014)
waah
ReplyDelete