Saturday, May 17, 2014

आता रहेगा लौट लौट कर स्पार्टकस

आता रहेगा लौट लौट कर स्पार्टकस

आता रहेगा लौट लौट कर स्पार्टकस
तोड़ने बेड़ियां गुलामी की
चढ़ता रहेगा सूली पर तब तक
जब तक पाजेब समझता रहेगा गुलाम
पैरों में पड़ी बेड़ियों को
और चीखता रहेगा डैविड
हम नाकाम क्यों रहे स्पार्टकस?
भूल गये थे हावर्ड फ्रॉस्ट लिखना यह बात
खुले-के-खुले रह गये थे
फंदे पर लटके स्पार्टकस के होठ
हो भयभीत एक गुलाम की समीक्षा से
कस दिया था तभा फंदा रोम गणराज्य ने
और बो दिया था बीज अपने विनाश का
टिका था जिसके गौरव का भव्य महल
गुलामों की हुनरमंद मेहनत की बुनियाद पर

खड़ा हुआ जिसके खंडहरों पर
एक निरंकुश रोम साम्राज्य
कहते हैं शहादतें बेकार नहीं जातीं
कर गयीं आदिविद्रोहियों की शहादतें
भविष्यवाणी गुलामी के युगांत का
पिर लौट कर आया था स्पार्टकस
हिला दिया था चूलें रोम साम्राज्य की
सूली पर चढ़ने के पहले
इंकिलाबी उद्घोष के साथ कहा था स्पार्टकस ने
हम होंगे कामयाब डौविड!

आता रहा है लौट लौट कर स्पार्टकस
आता रहेगा लौट लौट कर स्पार्टकस
तोड़ने बेड़ियां गुलामी की
चढ़ता रहेगा सूली पर तब तक
बची रहेगी जब तक बेड़ी की एक भी कड़ी
आता रहेगा लौट लौट कर स्पार्टकस
तोड़ने बेड़ियां गुलामी की
मानवता मुक्ति की मंजिल तक

 मानव-मुक्ति की चेतना से लैस
अबकी जब लौट कर आयेगा स्पार्टकस
नहीं चढ़ेंगे शूली पर स्पार्टकस-ओ-डैविड
टूटेंगी ज़र की गुलामी की सारी बेड़ियां
उल्लास मनायेंगे दुनियां के सारे स्पार्टकस-ओ-डैविड
होलिका जलाकर दुनियां के सारे फंदो की
और  हर्षोल्लास से
स्पार्टकस के सीने से लिपट
चिल्लायेगा नहीं उद्घोष करेगा डैविड
कामयाब हो गये हम स्पार्टकस
टूट चुकी हैं गुलामी का सभी बेड़ियां
आओ जश्न मनायें मानवता की मुक्ति का
अंततः इंसाफ की जीत का
और फिर कहीं नहीं जायेगा स्पार्टकस
(ईमिः 18.05.2014)

4 comments:

  1. Spartcus means kya hota h sir?

    ReplyDelete
  2. Spartcus means kya hota h sir?

    ReplyDelete
  3. स्पार्टकस 71 ईशापूर्व में गुलाम विद्रोह का सेनापति था जिसने दास श्रम पर आधारित रोम गणराज्य की चूलें हिला दीं थी. विद्रोह तो कुचल दिया गया था लेकिन स्पार्टकस आज भी गुलामी के विरुद्ध विद्रोह का प्रतीक है. 1951 में अमेरिकी क्रांतिकारी लेखक हावर्ड फ्रास्ट ने स्पार्टकस उपन्यास लिखा. उसका हिंदी अनुवाद अमृत राय ने आदिविद्रोही शीर्षक से किया है. अद्भुत उपन्यास का अद्भुत अनुवाद. अवश्य पढ़ें मौका लगे तो.

    ReplyDelete