Monday, December 16, 2019

लल्ला पुराण 310 (कैंपस में पुलिस)

इलाहाबाद विवि और जेएनयू में हमारी जानकारी यही थी कि बिना वीसी की अनुमति के कैंपस में पुलिस नहीं आ सकती। 1974 में हेवती नंदन बहुगुणा उप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री की टंडन पार्क में सभा होनी थी, कैंपस में छात्र विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जीबीएम कर रहे थे, पुलिस गेट पर खड़ी रही लेकिन वीसी ने अनुमति नहीं दी और कैंपस में पुलिस नहीं घुसी। जेएनयू में तो इंदिरा गांधी के आगमन पर छात्र रास्ता रोक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके सुरक्षा गार्डों के अलावा बाकी पुलिस वाले कैंपस के बाहर ही रहे। जामिया की वीसी का बयान है कि पुलिस बिना पुलिस कैंपस में घुसकर लड़के-लड़कियों के छात्रावासों में जाकर तोड़-फोड़ किया और छात्रों को पीटा। कानून क्या है वह तो जिन लोगों के स्क्रीन शॉट आपनने लगाया है वही स्पष्ट करें।

No comments:

Post a Comment