6 दिसंबर की हिंदुस्तान की एक खबर के अनुसार पिछले 11 महीने में उन्नाव में बलात्कार की 86 घटनाएं हुईं. उन्नाव के लोग बलात्कार के आरोपी साक्षी महाराज को भीषण बहुमत से एमपी चुनते हैं और कुलदीप सैंगर को एमएलए। साक्षी सैंगर को मिलने जेल जाता है। उन्नाव पुलिस सेंगर की खिदमत में पीड़िता का सामूहिक बलात्कार करवाती है, सैंगर का भाई लोगोंके साथ पुलिस संरक्षण में पीड़िता के पिता को पीटकर अधमरा कर देता है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर मार डालती है। सेंगर पीड़िता की दुर्घटना में हत्या करवाने की कोशिस करता है, पीड़िता की सुरक्षा में लगी पुलिस उसे असुरक्षित छोड़कर सैंगर को उसकी आवाजाही के कार्यक्रम की सूचना देती है। पीड़िता गंभीर घायल अवस्था में बच जाती है लेकिन उसकी चताची और मौसी नहीं बचतीं। उन्नाव का एमपी साक्षी उसको बधाई देता है और उन्नाव में सैंगर के समर्थन में रैली होती है। उप्र में अपराध मुक्त रामराज्य है। शासक भ्रष्ट और अपराधी हो तो समझ आता है जनता ही अपराधी को पूजे तो बात ज्यादा चिंताजनक है। उप्र के लोग काफी संख्या में अपराधी विधायक-सांसद चुनते हैं, ऐसा मुख्यमंत्री चुनते हैं जो अपने और अपनी पार्टी के नेताओंपर आपराधिक मुकदमे वापस ले लेता हैतथा दर्जनों अपराधों के आरोपी को उप मुख्यमंत्री बनाता है। धन्य हैं उप्र के लोग।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment