Wednesday, March 1, 2017

भक्तिभाव 5

संघियों के दिमाग में पवित्र गोमाता का पवित्र गोबर भरा है उसमें और कुछ नहीं घुस सकता. कम्युनिस्टों ने चीन का समर्थन नहीं युद्ध का विरोध किया था जो हर युद्ध का करते है. लेनिन ने कहा था प्रथम विश्व युद्ध में कि हर मजदूर को अपनी बंदूकें अपने शासकों पर तान देनी चाहिए. जंग चाहता जंगखोर ताकि राज करे हरामखोर. भक्त मानसिक विकलांग होता है, पंंजीरी खाकर भजन गाता रहता है.

1 comment:

  1. यहां तो क्रांति की कोई बात नहीं कही गई है.

    ReplyDelete