Monday, April 21, 2014

मुझे तो किसी फिल्म का जोकर दिखाई देता है

मुझे तो किसी फिल्म का जोकर दिखाई देता है
लोगों को इस फेकू में क्या क्या दिखाई देता है
किसी को विष्णु का अवतार दिखाई देता है
तो किसा को रामदेव का चमत्कार दिखाई देता है
किसी को मैक्यावली का जिंदा प्रिंस दिखाई देता है
तो किसी को साश्वत हिटलर दिखाई देता है
किसी को महादेव का कारपोरेटी सार दिखाई देता है
तो कुछ को गोलवल्कर का अवतार दिखाई देता है
जिसको उत्तरी ध्रुव पर बिहार दिखाई देता है
तो इसे बिहार में तक्षिला दिखाई देता है
कभी लाहौर को अंडमान बता देता है
सिकंदर को चंद्रगुप्त से गंगा तट पर लड़ाता है
तो वीवेकानंद को श्यामा प्रसाद से मिलवाता है
वो खुद को मुल्क का चौकीदार बताता फिरता है
अंबानी को मुल्क का कारोबार सौंपता है
लोगों को इसमें अलादीन का चिराग दिखाई देता है
मुझे तो किसी फिल्म का जोकर दिखाई देता है
कहते हैं कि मर चुका हिटलर मगर अकसर दिखाई देता है
दोज़ख़ का डर कैसा ये नज़ारा यहां हर रोज दिखाई देता है
लोगों को इस फेंकू में क्या क्या दिखाई देता है
मुझे तो किसी फिल्म का जोकर दिखाई देता है
(ईमिः21.04.2014)

2 comments: