ईश्वर वैसा ही वहम है जैसा भूत.समाज में ईश्वर और बुराइयों के सह-अस्तित्व पर वोल्तेयर ने ईश्वर के बारे में 3 सवाल उठाये थे-- यदि ईश्वर है तो १. वह बुराइयां दूर तो करना चाहता है लेकिन सक्षम नहें है. अक्षम "सर्वशक्तिमान" एक विरोधाभास है; २. वह बुराइयां दूर तो कर सकता है लेकिन करना नहीं चाहता. यह तो दुष्टता है; 3. वह कर भी नहीं सकता और करना भी नहीं चाहता. यह तो अक्षमता और दुष्टता साथ-साथ. वोल्तेयर को ईश्वर ने अपने बन्दों से जेल में डलवा दिया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सहमत ना भूत दिखा ना ईश्वर ।
ReplyDeleteरोज पूजा करता हूँ हाँ ।