Monday, January 6, 2014

हमने डरना छोड़ दिया

      डर गए थे वे इसीसे कि हमने डरना छोड़ दिया
विक्षिप्त हो गए जो हमने लड़ना सीख लिया
देख हमारी निर्भीक जुर्रत हुआ उन्हें संताप
बदले में करते हैं डराने का आत्मघाती प्रलाप
बन गया है कलम हमारा अब परमाणु बम
 मंज़िलें जुल्मी वर्चस्व की ढहेंगी धमाधम
खंडहर को इस दुर्मिग के करेंगे हम समतल
बनाएंगे इंसानियत का इक सुंदर महल
न होगा कोई आम वहां न ही कोई खास
वर्चस्व की होगी नहीं कोई भी बकवास
होंगे रिश्ते पारदर्शी जनतांत्रिक पारस्परिता के
अवश्यंभावी मानव -मुक्ति की दूरदर्शिता के
[ईमि/06.01.2014]

4 comments:

  1. हमारे नहीं डरने का कहाँ फर्क पड़ा है उनपर बैखोफ हैं वो जैसे थे !

    ReplyDelete
  2. पड़ेगा लेकिन लड़ना पड़ेगा.

    ReplyDelete