Wednesday, January 29, 2014

कम्युनिस्ट 1

1980 के दशक के अंतिम  वर्ष भारत की संसदीय राजनीति में उथल-पुथल तो नहीं कहूंगा, लेकिन उहा-पोह के साल थे. इन्ही दिनों कम्युनिस्ट(माले) आंदोलन के लिबरेसन धड़े के शीर्ष नेतृत्व की संसदीय महत्वाकांक्षाओं के चलते जन-संघनों में बिना किसी विचार-विमर्श के ग्लास्तनोस्त हो गया और हथियारबंद दस्तों को लाल सलाम कह दिया. अब तो ढाई दशक से अधिक समय हो गया और बंदूकों में जंग लग गया होगा. 

No comments:

Post a Comment