सूइयों के डिब्बे दरकिनार कर
उठा लिया मैंने छुरी
क्योंकि पता नहीं चल रहा था
कि किस सूई की चुभन ज्यादा होगी
उसकी जिस पर दलित लिखा था
या उसकी जिस पर लिखा था स्त्री
लेकिन एक बात तो पक्की थी
जो मुझे बार बार बताया गया था
जीते जी और मरने के बाद भी
कि मैं एक इंसान नहीं थी
जिस पर दया की जा सके
यह भी कि
नहीं थी मैं भारत माता की बेटी
वैसे भी वैसी नहीं होनी चाहिए
भारत मां की कोई बेटी
नहीं होना चाहिए वैसा उसके साथ
जैसी मै थी और जैसा हुआ मेरे साथ
रात के अंधेरे में, परिजनों से दूर
जला दिया गया मेरी नुची हुई लाश
राष्ट्रीय सुरक्षा के पहरेदारों द्वारा
राष्ट्रीय सुरक्षा की गोपनीयता की सुरक्षा में
मौत की संपूर्ण अवमानना के साथ
मुझे अब भी नहीं मालुम
कि किस सुई में ज्यादा चुभन है
उसमें जिसके लिफापे पर दलित लिखा है
या उसमें जिसके लिफाफे पर लिखा है स्त्री
माफ करना मुझे इंसानों
नाकाम रही मैं जीवन में
उन लिफाफों पर इंसान लिखने की कोशिस में
लेकिन नहीं मानी है मैंने हार मरने के बाद भी
जारी रखूंगी कोशिस
मिटाने की दलित और स्त्री के ठप्पे
और लिखने की इंसान उन लिफाफों पर
अपने हर बलात्कार और अपनी हर हत्या के बाद भी
और मिलेगी ही कामयाबी अंततः
जब हर स्त्री एक मुकम्मल इंसान होगी
निखालिस इंसान
(ईमिः 09.10.2010)
No comments:
Post a Comment