मौन
की मर्यादा
मौन
की मर्यादा है यदा-कदा का अस्तित्व
तभी निरर्थक लगने लगें शब्द जब
या
चरितार्थ हो कहावत
भैंस
की आगे बजाने की बीन
होना
ही पड़ेगा वाचाल
हर और किसी भी उस बात पर
मानवता पर पड़ता असर जिसका
दुष्ट अल्पमत के राज का राज है
दुष्ट अल्पमत के राज का राज है
आपराधिक मौन शराफत के बहुमत का
आयेगा
ही वह वह वक़्त कभी-न-कभी
बोलेन
लगेगा जब सज्जनता का बहुमत.
[ईमि/०२.१०.२०१३]
No comments:
Post a Comment