यह किस भारत माता का बेटा है
अपने से अधिक ईंटों का भार जो ढोता है?
करता है जिसका बचपन ईंटा-गारा का काम
भारत भाग्य विधाता को क्या मालुम है इसका नाम?
ढोते-ढोते बोझ आजाएगा बुढ़ापा
कर नहीं पाएगा यह जवानी का स्यापा
था सरकार का 10 साला संपूर्ण साक्षरता का मिशन
जिसे हासिल किया चीन ने महज कुछ सालों में
चल रहा है यहां आज भी साक्षरता मिशन
है इसका तो बोझ से दुहरा बदन
और आंखों मे तकलीफ का उमड़ता समंदर
बंदानवाज़ कहेंगे इसे सीखना भारोत्तोलन का हुनर
यह किस भारत माता का बेटा है
जिसका बचपन भूख के आगे लेटा है?
(ईमिः04.05.2016)
No comments:
Post a Comment