Tuesday, September 9, 2014

पाश के जन्मदिन पर

पाश के जन्म दिन को याद करता विप्लवी आवाम
कामरेड पाश को लाल सलाम लाल लाल सलाम
भूल जायेंगे लोग सुरेन्द्र शर्मा की कवितायें
क्योंकि वे एक लडकी से प्रेम की कवितायें हैं
लेकिन याद रखेंगे पाश की कवितायें
क्योंकि वे जहान से प्यार की कवितायेँ हैं
शामिल है जिसमें माशूक का भी प्यार
काम्ररेड  पाश को लाल सलाम
यद् रखेगा तुमको साथी
दुनिया का इन्किलाबी आवाम
लाल लाल लाल सलाम
देखकर धार तुम्हारी कविता की
उसमें बहती निर्मल सरिता की
दहशत खा गए हुक्मरान
हो गए थे दहशतगर्द हैरान
असुरक्षित कायर होता है फासीवादी
विचारों में देखता है अपनी बर्बादी
नहीं सह पाता वह विचारों की धार
घबराहट में करता है विचारक पर वार
ऐसा ही किया था उसने गैलेलियो के साथ
नहीं थे भगत सिंह इपाश सके अपवाद
रोकना चाहा ग्राम्सी के विप्लवी विचार
बंद कर जेल में किया भीषण अत्याचार
ऊंची थीं मुसोलिनी के जेल की दीवारें
उससे भी ऊंचे थे बुलंद इरादे ग्राम्सी के
रुका नहीं कलम कभी ग्राम्सी का
सिद्धांत दिया वर्चस्व की त्रासदी का
चे को भी उसने इसे कायरता से मारा
प्रेरित होता रहेगा उनके विचारों से सर्वहारा
शहीदों की श्रृंखला की एक कड़ी हैं पाश
होने नहीं देंगे उनके सपनों को उदास
नहीं मरने देंगे हम पाश के सपनों को
जोड़ेंगे साथ सभी मेहनतकश अपनों को
लड़ेंगे साथी क्योंकि लड़ने की जरूरत है
लाल सलाम साथी पाश! लाल लाल सलाम
फैलाती रहेंगी अगली पीढियां तुम्हारा पैगाम.
(इमि/०९.०९.२०१४; 8.52 PM)

No comments:

Post a Comment