Wednesday, September 10, 2014

मार्क्सवाद 3

Radha Kant Tripathi Takshak सशत्र क्रान्ति तभी संभव है जब उसे व्यापक जन समर्थन हासिल हो और यदि जन समर्थन जनवादी चेतना पर आधारित है तो बिना रक्तपात या न्यूनतम रक्तपात के क्रान्ति संभव है. सबसे बड़ी समस्या जनचेतना के जनवादीकरण का ही है, डिग्रीसुदा जाहिल पैदा करने वाली कुशिक्षा सबसे बड़ी बाधा है. विद्रोही बैद्धिक धाराएँ इसकी वजह से नहीं इसके बावजूद पैदा होंगी, हम-आपको उत्प्रेरक का काम करना है.

No comments:

Post a Comment