जागेगा जब मजदूर किसान
होगा लामबंद साथ छात्र नवजवान
लिखेगा तब धरती पर नया विधान
होगा जो मानवता का नया संविधान
बदल देगा इतिहास का जारी प्रावधान
होगा बहमत का अल्पमत पर शासन
मनाने को उसे समानता का अनुशासन
भोगेंगे मिल साथ समता का सुख अनूठा
न कोइ होगा भूखा न कोइ किसी से रूठा.
(इमि/१४.०९.२०१४)
No comments:
Post a Comment