Saturday, August 17, 2019

लल्ला पुराण 258 (वर्ग संघर्ष)

Arvind Rai गुलामी बलपूर्वक थोपी जाए तो उसे बलपूर्वक ही हटाया जाना चाहिए, वर्गसंघर्ष रक्तपात नहीं होता। बिना पढ़े फतवेबाजी में ऐसा ही होता है। वर्गसंघर्ष एक निरंतर प्रक्रिया है, तुम्हारे बंटाईदार या खेत मजदूर द्वारा अपने उचित हिस्से की मांग वर्ग संघर्ष का हिस्सा है। मेरा काम बंद दिमागों को शिक्षा देना है, जो कूप मंडूक बने रहना चाहते हैं उन्हें भी। सच कह रहे हो प्रतिक्रियावादियों को भी बेहतर इंसान बनाना मेरा उद्देश्य है, बाकी जिन्हें बिना पढ़े-लिखे, सोचे-विचारे रटा हुआ भजन ही गाते रहना है उनका कुछ नहीं किया जा सकता। बाय। इतना लंबा लेख लिखने में बहुत दिमाग समय लगता है, इधर-उधर की टपोरी गीरी में समय खर्चने की बजाय 1-2 पैरा पढ़कर यही कह दो कि क्या बकवास लिखता हूं। 🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment