Friday, August 9, 2019

लल्ला पुराण 249 (शब्द चयन)

Laxman Tiwari Benaam कोई भी शब्द या मुहावरा वैल्यू फ्री नहीं होता। विधवा विलाप का यह मुहावरा महज हमारे समाज में है क्योंकि हमारा समाज ही विधवाओं को इतनी अमानवीय अवमानना से देखता है, हमारे ही समाज में विधवान आश्रम हैं। हम किसी लड़की को बेटा कहकर साबाशी देते हैं तो अनजाने ही मर्दवादी मूल्यों का पोषण करते हैं। इसीलिए हमें, खासकर शिक्षकों को शब्द चयन में सावधानी बरतनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment