जब करते हैं बेचैन कुछ शब्द
हो जाता हूँ बिलकुल निःशब्द
खोजूं कैसे इन आँखों में वासना की लहर
दिखती जो तकलीफ का उमडता हुआ समंदर
इन आँखों मे है जो उत्साह
दर्शाता दुनिया बदलने की चाह
खोजूं कैसे इन आँखों में वासना की लहर
दिखती जो तकलीफ का उमडता हुआ समंदर
इन आँखों मे है जो उत्साह
दर्शाता दुनिया बदलने की चाह
करने को तारीफ़ इन उत्साह भरी आँखों की
दिखती जो अलग भीड़ में लाखों की
रोक नहीं सकता जिन्हें कोई महाकाल
पड़ जाता है शब्दों का भीषण अकाल
करने को वर्णन यह बुलंद इरादों की मुस्कान
अन्वेषण में शब्दों के लग जाती थकान
चेहरे पर झलकते जज्बात और ताजगी के भाव
दर्शाते हैं पक्के इरादे और प्यार भरा स्वभाव
दोस्ती का होता मन पार कर उम्र की दहलीज
मिल जाए गर कोई दोस्त इतना अजीज
[ईमि/0३.०४.२०१३]
No comments:
Post a Comment