Monday, April 29, 2013

कठपुतली का राज?


ये उन्मुक्त उड़ती तितलियाँ
क्यों बन जाती हैं कठपुतलियाँ?   
शायद यह आसान काम है
दिमाग को मिलता इससे आराम है
और आज जब हो चुकी है इलेक्ट्रानिक क्रान्ति
अदृश्य है रिमोट कंट्रोल,देती है सजीव चरित्र भ्रान्ति
सुदूर ध्वनि की प्रतिध्वनि लगती समचुत की आवाज़
कब तक चलेगा दुनिया में कठपुतली का राज? 
[ईमि/३०.०४ २०१३]

2 comments: