Thursday, September 7, 2017

कविता का क

जिन्हें कविता का क न मालुम हो
वे फैसलाकुन समीक्षा करने लगे हैं
फांदते थे जो कल तक दीवार
काज़ी-ए-वक़्त बन बैठे हैं
जो रहे हैं सदा किसी-न-किसी शह के गुलाम
आजादी की परिभाषा गढ़ने लगे हैं
बाभन से इंसान तो बन नहीं पाए
जगत्गुरु बनने निकल पड़े हैं
(ईमि: 07.09.2017)

No comments:

Post a Comment