Thursday, December 5, 2013

सलाम नेल्सन मंडेला

सलाम मानव-मुक्ति के महानायक नेल्सन मंडेला
मिटाने को अमानवीय रंगभेद
आपने दशकों की जेल यातना झेला
बन गये नई युग चेतना के आप प्रणेता
ऊंची ऊंची दीवारें रंगभेदी जेल की
बौनी पड़ गई आपके जज़्बातों के समक्ष
न तोड़ सकीं आपके बुलंद इरादों को
लोभ-लालच-दमन की रंगभेदी तिकड़में
खुद टूट गयीं बने जो आप मानव मुक्ति के प्रतीक प्रत्यक्ष
लिखते रहे आप गोरे वर्चस्व के अंत का अफसाना
नहीं लिखा मगर कभी भी अश्वेत वर्चस्व का कोई तराना
जवाबी गैरबराबरी नहीं असमानता के अभिशाप का उपचार
देते रहे इसीलिए इंसानियत का संदेश बारंबार
सिखाया दुनियां को  करना मानवता से प्यार
जवाबी वर्चस्व है नहीं वर्चस्व के नासूर का उपचार
मानव-मुक्ति के नग्में आप गाते रहे लगातार
नफरत नहीं है कोई कुदरती भाव
प्यार ही है बल्कि मनुष्य का स्भाव
डाला आज़ादी और इंसाफ के सामूहिक संघर्ष की बुनियाद
करेंगी उस पर अगली पीढ़ियां माव-मुक्ति का भवन आबाद
आसान नहीं है आज़ादी के शिखर का रास्ता
मौत के शाये से पड़ता रहेगा वास्ता
दशकों तक भोगा आपने रंगभेदी नाइंसाफी का दंश
दिखा नहीं मगर आपमें कटुता का कोई भी अंश
होने नहीं देंगे हम आपकी कुर्बानियां बेकार
लड़ते रहेंगे करने को आपके सपने साकार
याद रखेगा इतिहास आपका इंसानियत का पैगाम
हे युगद्रष्टा, हे युगनायक आपको कोटिक सलाम
नेल्सन मंडेला को इंकिलाबी सलाम
लाल सलाम, लाल लाल लाल सलाम
[ईमि/06.12.2013]

2 comments:

  1. डेला गोरों के बंधा, बड़ा मरकहा जीव ।
    कालों को मारा किया, दुःख दुर्दशा अतीव ।

    दुःख दुर्दशा अतीव, नींव के अनगढ़ पत्थर ।
    चोट खाय वे मनुज, बैठ जाते थे थककर ।

    दिला दिया सम्मान, हिलाया देश अकेला ।
    आया गाँधी एक, जियो नेल्सन मंडेला ॥

    ReplyDelete