Thursday, December 12, 2013

मुक्तिगान

मुक्तिगान 
एक कविता पर इतनी कविताएं
और एक से बढ़कर एक
कोई सहेजता है अश्क को
बचाने के लिए वनने से गर्द
तो कोई कराने को मुवक्किल से पैरवी
ज़मीं पर बढ़ाता है दर्द
कोई रात लंबी होने के अंदेशे में
रखता है महफूज़ चराग
तो कोई कोसता है कलम को
जो दर्द बढ़ने पर
भरता है परवाज़

कितने भोले हैं ये ग़ज़लग़ो
रहते हैं अक्सर कल्पना लोक में
गढ़ते हैं अमूर्त रुमानियत
ढूंढ़ लेते हैं खुशी बड़े-से-बड़े शोक में
अश्क टपका है तो उसे मिटना है
है जिसका भी अस्तित्व तय है उसका अंत
कोई नहीं है साश्वत कोई नहीं अनंत
हो चाहे वो पापी चाहे हो वो संत
इसीलिए जब तक हैं अस्तित्ववान हम
करते रहें अस्तित्व के औचित्य का उद्यम
 बढ़ने पर दर्द मौन रहेगा कलम  अग़र 
सज्जन बहुमत को करेगा कौन  मुखर
होगा जालिम जितना सरमाये का राज
 भरेगी कविता उतना ही ऊंचा परवाज़
शब्दों की दिशा को मगर संभालना होगा
विलाप नहीं उन्हें मुक्तिगीत में ढालना होगा 
ध्वस्त करने होंगे वर्चस्व के सभी मठ 
तोड़ना होगा महंत-मठाधीषों के हठ
ले चलना होगा ग़ज़ल को मजलूमों तक
मजदूर-ओ- महकूमों और किसानों तक
बनेंगे हमारे नग्में जिस दिन मुक्तिगान 
जीत लेंगे तिमिर लाएंगे एक नया विहान 
[ईमि/13.12.2013]






2 comments:

  1. बहुत अच्छे बहुत लम्बी खींच लिये आज यहाँ तो आदत हो गई है अब
    छोटी में मजा नहीं आता है लिखे जाओ बढ़िया है :)

    ReplyDelete
  2. हौसला अफजाई का शुक्रिया सुशील भाई

    ReplyDelete