नया विहान
जहां तक है मेरे चुनाव लड़ने का सवाल
है जो पूंजीवाद का आज़माया हुआ बवाल
है जो पूंजीवाद का आज़माया हुआ बवाल
ये तो है अभी एक उड़ता हुआ खयाल
मजबूत इंकिलाबी पार्टी के न होने का
है मलाल
नहीं कोई पार्टी हो जिससे मेल
विचारों का
है जमघट सबमें पूंजी के हरकारों का
पाना है मुक्ति ग़र शोषण दमन से
नहीं बनेगा रास्ता सत्ता परिवर्तन से
बदलना पड़ेगा सरमाये का निज़ाम
होगा नहीं यह सांसद बनने से काम
चुनाव तो होगा बस एक जरिया
बदलने का आवाम का
नज़रिया
वनेगा जन सैलाब जब मजदूर-किसान
निकलेगा सड़कों पर जब छात्र-नवजवान
मिटा देगा वह नाइंसाफी के सारे निशान
आयेगा इस दुनियां
में एक नया विहान
[ईमि/10.12.2013]
अब आप चुनाव लड़ ही डालो हां नहीं तो!
ReplyDeleteसोच रहा हूं
ReplyDeleteजरूर कूदिये तो सही !
ReplyDeleteha ha
ReplyDelete