समाजवादी क्रांति के पुरोधा कॉमरेड फ्रेडरिक एंगेल्स के जन्मदिन पर क्रांतिकारी श्रद्धाजलि . लाल लाल लाल सलाम। एंगेल्स ने इतिहास के नये नायक के रूप में सर्वहारा के अन्वेषण और ऐतिहासिक भौतिकवाद का श्रेय मार्क्स को दिया है लेकिन मार्क्स ने कहा कि एंगेल्स 'कंडीसन ऑफ इंगलिश वर्किंग क्लास' (1843-44) में एंगेल्स स्वतंत्र रूप से इन निष्कर्षों पर पहुंच चुके थे। वैज्ञानिक समाजवाद के सिद्धांत में मार्क्स के साझीदार, कभी न रुकने, झुकने वाले क्रांति के पुरोधा कॉ. एंगेल्स को लाल सलाम.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment