हर हर मोदी का यह उंमादी उत्पात
नहीं कर पायेंगे भोले शंकर भी बर्दाश्त
हुई है कलंकित काशी पहले भी मानवता के हत्यारों से
अल्ला-हो-अकबर और हर हर महादेव के नारों से
थैलीशाह के इशारे पर फैलाते हैं ये अफवाहें औ उन्माद 
और बताते है इसमें अल्लाह और महादेव शंकर का हाथ
करवाते लूट-पाट और गरीब से गरीब का रक्तपात 
मार-काट, आगजनी, बलात्कार और लूटपाट 
काशी नगरी में फैला देते थे  नफरत की आग
अलापते हुए अल्लाह और महादेव का राग
बहुत छली गयी है काशी अब और नहीं छलायेगी
मज़हबी तंद्रा से काशीवासियों को जगायेगी
बनायेगी उनको हिंदू-मुसलमान से इंसान 
हर हर मोदी का मिटा देगी नाम-ओ- निशान 
काशी की खाशियत की है एक और बात 
आते हैं यहां सभी पापी धोने अपना पाप 
धो नहीं पाती है गंगा जिन पापियों के पाप 
करवाती है नगरी यह उनसे पश्चाताप 
पहुंचा देती है वरना उनको मनिकर्णिका घाट 
(ईमिः16.03.2014)

हा हा :) लगे रहिये ।
ReplyDeleteहा हा
ReplyDelete