Sunday, March 30, 2014

मोदी विमर्श 17

मोदी का विकास

मोदी शासन में गुजरात में अंबानियों और अदानियों का विकास हुआ है, गैर-बरारगी, भुखमरी, विस्थापन, निरंकुशता के आतंक, किसानों की आत्म-हत्या, शराब की काला-बाजारी (गुजरात में 24x7 शराब उपलब्ध होती है, शराबमाफिया-पुलिस-नौकरशाही-नेता का ऐसा नेक्सस बन गया है कि सरकार के लिए शराबबंदी बंद करना मुश्किल होगा), पुलिस का अपराधीकरण (और कहीं तत्कालीन मुखिया समेत इतने पुलिस अधिकारी जेल में नहीं हैं जब कि बहुत से अपराधी पुलिसकर्मी अब भी खुल्ला घूम रहे है), भ्रष्टाचार आदि का काफी विकास हुआ है.

No comments:

Post a Comment