Friday, March 7, 2014

महिला दिवस पर

महिला दिवस पर
बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलता
लड़ना पड़ता है हक़ के एक एक इंच के लिए
महिला दिवस दुनिया को दो यह उपहार
बंद करो सहना और करो प्रतिकार
मर्दवाद के दुर्गद्वार पर निरंतर प्रहार
हिल रही हैं दीवारें नारी प्रज्ञा के उभार से
ध्वस्त कर दो बुनियाद दावेदारी के वार से
खंडहर पर इसके बनेगा नया आसियाना
जौर-ज़ुल्म व भेदभाव हो जाएगा बेगााना
औरत और मर्द हैं एक से इंसान
हक़ भा हों दोनों के एक समान
नहीं ये लड़ाई महज नारी मुक्ति की
छिपा है भेद इसमें समानता की शक्ति की
होगी बंधनमुक्त जब आधी आबादी
मानवता को मिलेगी तभी पूरी आज़ादी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेरा यही कलाम
नारी प्रज्ञा ओ दावेदारी को लाल सलाम
(ईमिः07.03.2008)

2 comments:

  1. सुंदर सन्देश देती रचना...महिला दिवस की बधाईयां...

    ReplyDelete
  2. सुंदर सन्देश देती रचना

    ReplyDelete