Thursday, June 27, 2019

लल्ला पुराण 229 (विज्ञान)

Neeraj Chaturvedi विज्ञान समझते तो इतनी अवैज्ञानिक बात न करते। राष्ट्र 18वीं शताब्दी में नहीं तो अनादिकाल में कब आया? किस पुराण में इसकावर्णन है और किस रूप में? आप बताइए हिंदू धर्म क्या है? सभी धर्म जीवनशैली को संविदाबद्ध करने के ही उपकरण हैं और हिंदू जीलनशैली वर्णाश्रमी संहिता के अलावा क्या है? वर्णाश्रम से ही जाति निकली। हवा में फतवेबाजी मत कीजिए। तथ्य-तर्कों से, वैज्ञानिक सढंग से प्रमाणित करके बताइए कि मेरी समझ सतही कैसे है? इसीलिए कहा कि ज्यादातर विज्ञान के विद्यार्थी आपकी तरह अवैज्ञानिक फतवेबाजी करते हैं। मेरे लेखों को आपने पढ़े बिना कह दिया उनके निष्कर्ष गलत हैं, उद्धरण देकर बताइए कि क्या और क्यों गलत है? अन्यथा कठमुल्लेपन की फतवेबाजी न करें। वामपंथ के बारे में आप क्या जानते हैं? किस जीवन पद्धति और दर्शन का अभाव था? पहले अपनी बातों को ढंग से articulate करें। वैज्ञानिक विमर्श की बजाय आप ब्राह्मणवादी मंडूकों की तरह जो कह दिया उसे साबित करने के कुतर्क पर तुल गए। विमर्श को स्वस्थ बनाने के लिए अवैज्ञानिक दुराग्रहों से मुक्ति पाएं। कुछ पढ़-लिख लें। मेरे उपरोक्त लेखों को ही पढ़ लें तो राष्ट्र और राष्ट्रवाद की ब्राह्मणवाद से परे थोड़ी समझ आ जाएगी। उनमें लिखी बातें गलत हों तो बताएं मैं उनमें संशोधन कर लूं। सादर।

No comments:

Post a Comment