Sunday, April 19, 2015

मार्क्सवाद 5

अब तक की क्रांतियां अल्पसंख्यक क्रांतियां थीं. क्रांति 1 निरंतर प्रक्रिया है जो सामाजिक चेतना के स्तर पर निर्भर करता है अौर ससामाजिक चेतना विकास के चरण पर. गैरबराबरी अौर अन्याय के विरुद्ध सारे अांदोलन क्रांतिकारी प्रक्रिया के व्यापक हिस्से हैं.सामंतवाद से पूंजीवाद का संक्रमण एक वर्ग समाज से दूसरे वर्गसमाज का संक्रमण था, पूंजावाद से समाजवाद का संक्रमण गणात्मक रूप से अलग है - वर्गसमाज से वर्गहीन समाज का संक्रमण -- इसलिये जटिल अौर लंबी,उतार चढ़ाव से परिपूर्ण.

No comments:

Post a Comment