वक़्त से पीछे चलता पोंगापंथी
साज़िश रचता है भविष्य कि विरुद्ध
करके स्थापित महानताएंं किसी कल्पित अतीत में
करता नीलाम मुल्क पहनकर राष्ट्प्रेम का मुकुट
भेड़ सा वक़्त के साथ चलता है नासमझों का हुजूम
मान कर नियति मौजूदा हालात को
बिताता है ज़िंदगी निजांम की जर्जर मशीन के पुर्जों की तरह
बन जाता है अनजान प्रतिधरोक प्रगति का ओढ़कर विकल्पहीनता की चादर
वक्त से आगे रहता है युगद्रष्टा
देखता है सपने एक नई दुनियां के
जहां मेहनत की लूट न हो हरामखोरी की छूट न हो
जिंदा कौमें कभी विकल्पहीन नहीं होती
विकल्हीनता को मानता मुर्दा कौमों की निशानी
बनाता है नक्शा एक सुंदर विकल्प का
होता है जिसमें शोषण मुक्त दनिया का वैकल्पित निजाम
लोग चिल्लते हैं यूटोपिया यूटोपिया
मिलता नहीं अंजाम जब तक किसी बात को
लोग उसे हवाई महल या यूटोपिया कहते हैं
1917 के अक्टूबर तक सोच नहीं सकता था कोई
बात उन 10 दिनों की हिल गई थी दुनिया जिससे
यूटोपिया थी मजदूर क्रांति की बात तब तक
यूटोपिया थी यह बात 1950 के दशक में
कि कोई अश्वेत बन सकता है अमेरिकी राष्ट्रपति
उतार दिया गया था जब बस से रोज़ा पार्क को
गोरे को सीट न देने के लिये
नायिका बनी जो नागरिक अधिकार अांदोलन की
यूटोपिया होता यह ख्याल कि दफनाई जायेगी वह
जॉर्ज वाशिंगटन की कब्र की बगल में
यूटोपिया होता कहना हमारे बचपन में
हुक्मरान होना एक दलित महिला का
और ब्राह्मणों द्वारा उसका चरणचुंबन
इसीलिये लगता है सच की तूती की बात यूटोपिया
कि अब तक झूठ न लताड़े गये हैं
जब जागेगा मज़दूर किसान
लायेगा ही नया विहान
तब सच की तूतू बलेगी अौ झूठ लताड़ा जायेगा
(ईमिः27.04.2015)
No comments:
Post a Comment