ज़िंदगी जीना सिखाती है
साजिशों के तूफां से लड़ना सिखाती है
प्रकाश की गति से उड़ना सिखाती है
ज़िंदगी कोई तिनका तो नहीं
कि उड़ जाए जो हवा के एक झोंके में
वह अपने गतिविज्ञान के नियम खुद तय करती है
तूफानों से लड़ते हुए, लड़खड़ाते हुए, गिरते हुए
ऊबड़-खाबड़ कंटीले रास्तों पर लहू-लुहान चलते हुए
अंततः आगे ही बढ़ती है
बढ़ती ही रहती है अंतिम अवसान तक
(ईमिः 13.11.2017)
No comments:
Post a Comment