Wednesday, November 22, 2017

सैम वेब[1] का विलाप

सैम वेब[1] का विलाप
ऐंड्रयू टेलर
सैम वेब का विलाप
ऐंड्रयू टेलर
मुझे हमेशा नापसंद रहा है ऐसा कम्युनिस्ट
जिसके लाल रंग पर गद्दारी के काले धब्बे हों
और नेतृत्व में न हो कामगरों की हिस्सेदारी;
और बू आती हो जिनसे
पथभ्रष्ट मृत पूर्वजों की
अफशोसजनक गलतियों की।

अतिवादी वामपंथ में परिलक्षित होती हैं
यूनानियों की गल्तियां
और सोवियतों का भोंड़ा अनुकरण
या कम-से-कम अतिवादी जुझारूपन;
ऐसा कम्युनिस्ट
मार्क्सवादी चौपाया सा दिखता है।

यद्यपि मुश्किल है छान-बीन और जांच-पड़ताल की
टुकड़े-टुकड़े हो चुकी हमारी लाइन
जो खोजते हैं समाधान
पुराने अप्रासंगिक सिद्धांतों के घूर में;
और सचमुच के क्रांतिकारी
सामान्यतः अनिच्छुक दिखते हैं
इसे साफ-साफ देखने को।
(अनुवाद – ईश मिश्र)




[1] सैम्युअल (सैम) वेब (जन्म 1945) अमेरिकी क्रांतिकारी रहे हैं और गस हाल के बाद 2000 से 2014 तक अमेरिका कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष थे। 2014 में उन्होंने अगले कार्यकाल के लिए नामांकन नहीं किया लेकिन 2016 तक केंद्रीय कमेटी में बने रहे जिसके बाद वे पार्टी छोड़कर डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल हो गए।  

No comments:

Post a Comment