वे इल्ज़ाम किसीअौर पर डाल देते है
बुझाकर दीप हवा का नाम लगा देते हैं
बताते हैं इसे साश्वत इंसानी फितरत
रखते हैं ईमानदार कहलाने की हसरत
मगर मानेगा न गलती तो सीखेगा कैसे
करता रहेगा गलतियां पहले ही जैसे
ले ले इल्जाम अगर इंसान खुद पर
हो दिल से शर्मिदा अपने किये पर
संजीदगी से खुद से संवाद करेगा
खुलेदिल से बेबाक सच बात कहेगा
शर्म में नहीं है कोई शर्म की बात
शर्मिंदगी है एक क्रांतिकारी एहसास
बेचैनी नहीं है दोष व्यक्तित्व का
सनद है ये सर्जक कृतित्व का
शर्मिंदा होती है जब बेचैन आत्मा
होता है पिछली गल्तियों का खात्मा
ले सीख गलतियों से बनाती नई डगर
बढ़ती है उस पर बिना किसी अगर-मगर
मिलते राह में नये नये हमसफर
आसान हो जाती है मुश्किल सी डगर
जब भी अंधेरे के लिये बुझाओ चिराग
मासूम हवाओं पर न लगाओ दाग
(ईमिः 15.06.2015)
बुझाकर दीप हवा का नाम लगा देते हैं
बताते हैं इसे साश्वत इंसानी फितरत
रखते हैं ईमानदार कहलाने की हसरत
मगर मानेगा न गलती तो सीखेगा कैसे
करता रहेगा गलतियां पहले ही जैसे
ले ले इल्जाम अगर इंसान खुद पर
हो दिल से शर्मिदा अपने किये पर
संजीदगी से खुद से संवाद करेगा
खुलेदिल से बेबाक सच बात कहेगा
शर्म में नहीं है कोई शर्म की बात
शर्मिंदगी है एक क्रांतिकारी एहसास
बेचैनी नहीं है दोष व्यक्तित्व का
सनद है ये सर्जक कृतित्व का
शर्मिंदा होती है जब बेचैन आत्मा
होता है पिछली गल्तियों का खात्मा
ले सीख गलतियों से बनाती नई डगर
बढ़ती है उस पर बिना किसी अगर-मगर
मिलते राह में नये नये हमसफर
आसान हो जाती है मुश्किल सी डगर
जब भी अंधेरे के लिये बुझाओ चिराग
मासूम हवाओं पर न लगाओ दाग
(ईमिः 15.06.2015)
No comments:
Post a Comment