निगाहों की बातों में है एक लोचा
जरूरी नहीं कानों के साथ तालमेल सदा
करना चाहिये सभी को अपना-अपना काम
दिल हो संवेदन सोचे दिमाग
बाहों का अालिंगन होठों पे मुसकान
निगाहें हों चार अौर बोले जुबान
बढ़ाओ हौसला पहले सा
अांखों को बनने दो तक़लीफ के उमड़ते समंदर सा
छलकने दो उन्हें फलक पे अाये चांद सा
कहने दो वो बात अाज इस सुबह की कसम
बातों से ही टूटते हैं दिल के भरम
उठने दो तक़लीफ के समंदर से तूफान
बह जाने दो दुश्मन-ए-इश्क़ की हर दुकान
(ईमिः04.11.205)
बढ़िया ।
ReplyDelete