मुस्कराहट कुछ बताती नहीं
या तो कुछ छिपाती है
या पूछती है सवाल कोई अबूझ
या फिर अभिवादन का पर्याय होती है
मुस्कराहटों का नहीं होता कोई समरूप समुच्चय
मुस्कराहटों के होते अलग अलग भाव और संदेश
कई मुस्कराटें चिढ़ाती हैं
तो कई समानुभूति का कराती हैं एहसास
कई कुटिलता का परिचय देती हैं
तो कइयों से टपकता है भाईचारे का विचार
कई मुस्कराहटें धमकी भरी होती हैं
तो कई लगती हैं आश्वस्ति किसी कठिन समय में
कई छल की मशीहा होती हैं
कई निश्छल संवेदना की सूत्रधार
(ईमि: 22.07.2017)
No comments:
Post a Comment