Sunday, December 11, 2016

गुरुकुल

हम गुरुकुल संस्कृति के ज्ञानी हैं
शाष्टांग परंपरा के अभिमानी हैं
गुरुवाणी में ही छिपा परम ज्ञान
सवाल पूछना है गुरु अपमान
कालक्रम में समझना इतिहास
है गौरवशाली मिथकों का परिहास
भूत-ओ-भविष्य का सारा ज्ञान-विज्ञान
वैदिक पूर्वजों ने कर लिया था संधान
सवाल पूछना या करना गुरू से वाद-विवाद
है पूर्वजों के रटंत ज्ञान पर बज्र कुठाराठाराघात
(ईमिः 12.12.2016)
(यों ही)

No comments:

Post a Comment