Sunday, July 8, 2012

औरतें


औरतें
ईश मिश्र
बेडिया तोड़ रही हैं दुनिया की औरतें
मर्दवाद को अब ललकारती हैं  औरतें
सांस्कृतिक संत्रास  देती हैं औरतें
भोग्य-पूज्या नहीं अब बनतीं ये औरतें
किफायती कपड़ों में खोमैनी को चिढाती हैं औरतें
गोमती से वोल्गा तक घूमती हैं औरतें
फूल से अंगार बन रहीं ये औरतें
शब्दों को औज़ार बनाती हैं औरतें
भाषा के भदेश को मिटाती हैं औरतें
जनसैलाब की अगली कतर में हैं औरतें
इंक़िलाब की गुहार लगाती हैं औरतें
हसीन दुनिया के सपने सजोती है औरतें
मानवता  की मुक्ति चाहती हैं औरतें

जी हाँ कविता भी लिखने लगी हैं औरतें
अपनी अलग पह्चान बनाने लगी हैं औरतें
कलम को औजार ही नहीं हथियार भी बनाने लगी हैं औरतें
कलम ही नहीं बंदूक भी उठाने लगी हैं औरतें
भेदभाव-उन्मूलन  करेंगी औरतें
अब ज़माना बदलने निकाल पड़ी हैं औरतें
(ईमिः09.07.2012)



2 comments:

  1. समयोचित पोस्ट है।

    ReplyDelete
  2. Dashboard par setting men post and comments nahin dikh raha, pahle bhee koshis kar chuka hun. ab kisi stuent kee madad leta hun,

    ReplyDelete