Wednesday, November 4, 2020

नतमस्तक समाज

 नतमस्तक समाज में सिर झुका कर ही सलाम का रिवाज है

किसी का सर उठाकर चलना नाकाबिले बर्दाश्त है
अतिविनम्रता में लोग चरणस्पर्श और शाष्टांग करते हैं
हम तो रवायतों की मुखालफत का मंहगा शौक पालते हैं

समझबूझ कर ही उठाते हैं खतरा रवायतों के मुखालफत का
कलम कुंद करना ही होता है रिवाज नतमस्तक समाज का
करते हैं इंकार हवा को पीठ देने से समझते हैं उसका रुख
उठाते हैं मौजों की विपरीत दिशा में कश्ती चलाने का सुख

No comments:

Post a Comment